धारचूला(पिथौरागढ़)। धारचूला नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी की अध्यक्षता में नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत लोगों के पालतू पशुओं के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया।
गांधी चौक में अग्निकांड से जली दुकानों में पुनर्निर्माण के लिए नियमानुसार पीडब्ल्यूडी की अनापत्ति तथा बोर्ड के द्वारा सर्वसम्मति से निर्माण का प्रस्ताव पारित होने पर कार्य कराया जाएगा।
नगर क्षेत्र में आपदा की दृष्टि से संवेदनशील नालियों को साफ करने सहित नगर क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम को और बढ़ावा देने पर सहमति बनी।
नगर पालिका क्षेत्र में लोगों के द्वारा घर से ही गीले और सूखे कचरे को अलग करके देना अनिवार्य होगा ऐसा नहीं करने वालों पर पालिका के द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
बोर्ड के द्वारा आपदाग्रस्त एलधारा क्षेत्र में सरकार के द्वारा शीघ्र सुरक्षा का निर्माण कार्य कराने की मांग को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में अधिशासी अधिकारी पीएस बोरा,सभासद प्रेमा कुटियाल,जानकी गुंज्याल,बेला शर्मा,बीरेंद्र गर्ब्याल,मनीष गर्ब्याल,भूरे सिंह,राकेश दयाल आदि मौजूद रहे।