पिथौरागढ़। आईटीबीपी में तैनात डीडीहाट निवासी एएसआई प्रदीप टोलिया का लेह में आकस्मिक निधन हो गया है। प्रदीप अवकाश पूरा कर दो दिन पूर्व ही लेह लौटे थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक छाया है।
डीडीहाट के तहसील वार्ड निवासी 45 वर्षीय प्रदीप टोलिया आईटीबीपी लेह में एएसआई के पद पर तैनात थे। बृहस्पतिवार को ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। प्रदीप की पत्नी उषा टोलिया जूनियर हाईस्कूल ढुंगेती में शिक्षिका हैं। उनके दो छोटे बच्चे हैं। प्रदीप के निधन की सूचना से परिजन गहरे सदमे में हैं।