पिथौरागढ़। जिले के युवा फुटबालर अजय बाछमी और सौरभ कुमार का चयन संतोष ट्राफी के लिए हुआ है। दोनों खिलाड़ी 23 दिसंबर से होने वाली संतोष ट्राफी फुटबाल प्रतियोगिता खेलने के लिए रवाना हो गए हैं।
मुनस्यारी के गिरगांव निवासी अजय बाछमी पूर्व ब्लाक प्रमुख पार्वती बाछमी और भगत बाछमी के पुत्र हैं। अजय इससे पहले अंडर 14 और अंडर 17 आयु वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता में राज्य की टीम से खेल चुके हैं। अजय वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। सौरभ नगर के पिथौरागढ़ नगर के धर्मशाला लाइन के रहने वाले हैं। वह स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के अलावा दिल्ली में गढ़वाल हिरोज के लिए खेल चुके हैं। दोनों युवा खिलाड़ियों के राज्य की टीम में चयन होने पर जिले के खेल प्रेमियों में खुशी है। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

