पिथौरागढ़ 28 नवंबर। मांगों की अनदेखी से पीआरडी संगठन में गहरी नाराजगी है। पीआरडी जवानों ने पहली दिसंबर से कार्य बहिष्कार कर क्रमिक अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। यह निर्णय रविवार को विकास भवन सभागार में आयोजित पीआरडी संगठन की बैठक में लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन की जिलाध्यक्ष दीपा सामंत ने कहा कि 24 घंटे कार्य करने के बावजूद पीआरडी जवानों को न्यूनतम मानदेय दिया जा रहा है। जबकि समान कार्य के बदले उन्हें भी सम्मान जनक मानदेय दिया जाना चाहिए। कहा कि पीआरडी जवानों के लिए बीमा की कोई व्यवस्था नहीं है। विभागों में पीआरडी कर्मियों के भरोसे कामकाज चल रहे हैं। इसके बावजूद उनकी उपेक्षा की जा रही है। इस उपेक्षा के खिलाफ अब आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है। बैठक में तय किया गया कि पहली दिसंबर को जिले के सभी आठों ब्लाकों के पीआरडी जवान जिला मुख्यालय में विशाल रैली निकालेंगे। इसके बाद क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। यदि इसके बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है ‌तो उन्हें न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बैठक में जिन ब्लाकों में ब्लाक कमांडर निष्क्रिय पड़े हैं उन ब्लाकों में शासनादेश के आधार पर नए हल्का सरदारों/ब्लाक कमांडरों की नियुक्ति करने की मांग भी उठाई। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र दिगारी ने कहा कि शिक्षा विभाग में तैनात पीआरडी कर्मियों को तीन माह से मानदेय नहीं दिया गया है। इसके चलते उनके सामने आर्थिक संकट गहराया है। बैठक में विपिन पांडेय, दीपक चंद्र भट्ट, सुनील पांडेय, दिवानी राम, कैलाश राम, कमलेश नगरकोटी, नरेंद्र सिंह, बीबी जोशी, लोकेंद्र, योगेश चंद्र, मोहन राम, जगदीश, मनोज, ललित राम, राम प्रसाद, कुंदन सिंह, अशोक चन्याल, प्रकाश चंद्र, नंदन राम, गिरीश कापड़ी, प्रमोद सिंह, दीपक चंद्र, ममता, चंद्रकला, जय दत्त, राम सिंह, कुंवर सिंह, प्रमोद सिंह, राजेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, मंजू चौसाली, रेखा देवी, तनुजा कन्याल, मथुरा पांगती, अनीता बिष्ट, ममता देवी, ममता बिष्ट, सुमन आर्या, पुष्पा टम्टा, रूपा देवी, माधवी, माया प्रसाद, सहित जिले भर से आए एक सौ से अधिक पीआरडी कर्मी मौजूद थे।