पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुए मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। रविवार को तहसीलदार पंकज चंदोला ने भी अन्य कर्मियों के साथ घर-घर जाकर लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रेरित किया। तहसीलदार चंदोला ने बताया कि अब तक 2700 नए नाम जोड़े जा चुके हैं। जिन युवाओं को 18 वर्ष हो चुके हैं उनसे मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि 29 और 30 नवंबर तक ही मतदाता सूची में नाम दर्ज हो सकेगा। उन्होंने सभी लोगों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की है।

two days left to register name in voter list
Pithoragarh. For the upcoming Vidhan Sabha elections, the work of adding the names of new voters in the electoral roll in Pithoragarh is going on at a brisk pace. On Sunday, Tehsildar Pankaj Chandola along with other personnel also went door-to-door motivating people to enroll their names in the voter list.
Tehsildar Chandola said that 2700 new names have been added so far. The youth who have completed 18 years of age are being appealed to enroll their names in the voter list. He said that the name will be registered in the voter list only till November 29 and 30. He appealed to all the people to enroll their names in the voter list.