पिथौरागढ़। गणाई गंगोली के पभ्या गांव में टूटी पेयजल योजना का सुधार करने गए युवक की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पभ्या गांव में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि पभ्या गांव के लिए दस किमी दूर बासीखेत से पानी की आपूर्ति होती है। इस योजना में पिछले पंद्रह दिनों से पानी नहीं आ रहा था। रविवार को गांव के कुछ लोग स्वयसं पेयजल लाइन ठीक करने गए थे। पानी की लाइन ठीक करने के बाद लौटते समय 36 वर्षीय सूजन सिंह पुत्र करम सिंह पैर फिसलने से सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूजन सिंह की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूजन सिंह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार के एकमात्र कमाऊं सदस्य की मौत के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।