पिथौरागढ़। विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये उत्तराखंड टीम में जनपद पिथौरागढ़ से हिमांशु बिष्ट का चयन हुआ है। कनालीछीना डुंगरी निवासी हिमांशु को बतौर लेग स्पिनर टीम में जगह मिली है। हिमांशु के चयन से जिले में खुशी की लहर है। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि विजय हजारे एक दिवसीय टूर्नामेंट के लिये उत्तराखंड टीम 4 दिसंबर को राजकोट को रवाना होगी। जहां उसे 8 दिसंबर को छत्तीसगढ़ से अपना पहला मुकाबला खेलना है। श्री जोशी ने बताया कि इससे पहले हिमांशु सैयद मुश्ताक अली टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भी उत्तराखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के लिये जनपद से चयन होने पर पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, दिनेश भट्ट, शोभित पांडेय, कैलाश चंद, हरीश जोशी, नवीन पुनेठा, अभय जोशी, दिनेश चंद्र जोशी, हेमा मेहता, अंशुल डांगी, राजेश रावत, हरीश चिराल, धरम बिष्ट, मनोहर जंगपांगी, आदि ने खुशी जाहिर की है।