बागेश्वर। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है। गरुड़ तहसील क्षेत्र में हुए कार हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम छत्यानी से भकुनधार की ओर लौट रही ऑल्टो कार संख्या यूके 11 टीए 2202 गोमती नदी में गिर गई। दुर्घटना में कार चालक व मालिक बलवीर सिंह बिष्ट उर्फ जग्गू पुत्र हरिमोहन बिष्ट उम्र 32 वर्ष निवासी छत्यानी और कार में सवार मंगल नाथ पुत्र राम नाथ उम्र 43 वर्ष निवासी रौल्याना ( भकुनधार) की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और रेस्क्यू में जुट गए। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे व तहसीलदार तितिक्षा जोशी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।