पिथौरागढ़। विकासखंड विण के ग्राम गुरना, कांटे व ग्यारदेवी की पेयजल आपूर्ति की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी रीना जोशी ने कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संबंधित ग्रामों के प्रधानों की आपत्ति व सुझाव को सुना तथा उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम आरएस धर्मशत्तू एवं एई जल संस्थान सुरेश चन्द जोशी को 28 दिसंबर को संबंधित ग्रामों के जलस्रोतों तथा पेयजल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर समुचित समाधान निकालने के निर्देश दिए।