देहरादून। कनालीछीना विकासखंड के गुडौली गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल देहरादून में मुख्यमंत्री से मिला। ग्राम प्रधान सूबेदार जगदीश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले शिष्टमंडल के सदस्यों ने बताया की गुडौली गांव के कई तोक सड़क सुविधा से नहीं जुड़ सके हैं। गुडौली, घटधार, अजाडीगांव के लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचने के लिए 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। यातायात सुविधा नहीं होने से कई परिवार नगरीय क्षेत्रों की ओर पलायन कर चुके हैं। शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से सड़क निर्माण के लिए शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर धनराशि जारी करने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिष्टमंडल को शीघ्र इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में दीपक चंद्र पांडेय, भावेश पांडेय शामिल रहे।