पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कैंपस में छात्र संघ चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान दबंगई दिखाने वाले 05 आरोपियों को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने नोटिस दिया है। 23 दिसंबर को शिकायतकर्ता सागर वल्दिया निवासी- ग्राम पौण द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि 20 दिसम्बर 2022 को वह अपने भाई दीपक वल्दिया को लेने के लिए डिग्री कॉलेज के पार्किंग के पास गया था। जब उसका भाई दीपक डिग्री कॉलेज से अपने प्रत्याशी दीपक खोलिया का प्रचार-प्रसार कर उसके पास आया तो रितिक देव, मुकुल लुण्ठी, अनुज चन्द, राजा देव, सचिन भण्डारी ने उसे और उसके भाई दीपक को गाली-गलौच करते हुए हमला बोल दिया तथा हमें धमकाने लगे कि अगर तुम दीपक वल्दिया का प्रचार-प्रसार करोगे तो हम तुम्हें जान से मार देंगे। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 147/323/504/506 भादवि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना एसआइ हीरा सिंह डांगी द्वारा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, विवेचक द्वारा विवेचना के दौरान सुरागरसी-पतारसी करते हुए प्रकाश में आये 05 आरोपियों रितिक देव उर्फ बिच्छू, ऋषभ देव उर्फ राजा, अनुज चन्द, सूरज सिंह भण्डारी और मुकुल लुन्ठी को कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाकर धारा- 41(क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस तामील कराया गया। सभी को समय से न्यायालय/ पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई।