पिथौरागढ़। उत्तराखंड में नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के ल‌िए पिथौरागढ़ जनपद की चेक पोस्टों में बाहर से आने वाले लोगों की जांच अनिवार्य रूप से होगी। सीमाओं पर कोरोना सैंपलिंग स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की देखरेख में होगी। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय झूलापुलों पर भारत में प्रवेश करने वाले नागरिकों की भी एनटीपीसीआर या आरटीपीसीआर जांच होगी।
जिले में विण ब्लॉक के एंचोली चेक पोस्ट में, गंगोलीहाट ब्लॉक के पनार चेक पोस्ट में बेरीनाग ब्लॉक के चेक पोस्ट सेराघाट में एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच होगी। मूनाकोट ब्लॉक के चेक पोस्ट झूलाघाट, कनालीछीना ब्लॉक के चेक पोस्ट ड्योड़ा पुल, धारचूला ब्लॉक के चेक पोस्ट धारचूला-नेपाल पुल, जौलजीबी-नेपाल पुल, बलुवाकोट-नेपाल पुल में एंटीजन जांच होगी। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बाहर से आने वाले लोगों से अनिवार्य रूप से जांच कराने की अपील की है।