पिथौरागढ़। दो और तीन दिसंबर को पिथौरागढ़ जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र गैना पिथौरागढ़ के वैज्ञानिक डॉ.चेतन भट्ट ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अरब सागर के ऊपर एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ विकसित हो रहा है। इससे भारत के उत्तर पश्चिम और मध्य भाग को प्रभावित करने की संभावना है। इसके परिणामस्वरूप जिले में चमक एवं गरज के साथ छिटपुट वर्षा एवं बर्फबारी (3500 मी.) होगी। उन्होंने किसानों से पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए फसलों की सिंचाई जारी रखने के अलावा पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पशुशाला की समुचित व्यवस्था करने को कहा है।