पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर के रई क्षेत्र में एक नवजात के शव को कूड़ेदान में फैंककर मानवता को शर्मसार कर दिया। पुलिस के अनुसार कूड़ेदान में पड़ा शव तीन दिन के नवजात का है। शव को कूड़ेदान में फेंकने वाले का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
सुबह कूड़े दान में शव देखने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। कोतवाल हिमांशु पंत ने बताया कि शव लगभग तीन दिन के नवजात बालक का है। उन्होंने कहा कि नवजात को किसने फेंका इसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।