पिथौरागढ़। रेडक्रास समिति ने समिति के पेट्रोन स्वामी डॉ.गुरुकुलानंद सरस्वती के 90वें जन्मदिन पर रक्तदान ​शिविर का आयोजन किया। ​शिविर का शुभारंभ रेडक्रास के स्टेट चेयरमैन कुंदन ​सिंह टोलिया ने किया। सचिव भगवान सिंह ने डॉ.गुरुकुलानदं का माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। ​इस अवसर पर लगभग 30 ​से अ​धिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रेडक्रास की सदस्य सरोज जोशी ने अपने पिता की पुण्यति​थि पर सभी रक्तदाताओं को च्यवनप्राश प्रदान किए। पीएमएस डॉ.जेएस नबियाल और रक्तकोष प्रभारी डॉ.नरेंद्र शर्मा ने सभी रक्तदाताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान किसी भी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। इस अवसर पर दीपा जोशी, संजय जोशी, पंकज जोशी, वर्षा कलोनी, विरेंद्र कुमार, दयानंद कलोनी, दीपक जोशी, वीर कार्की, अक्षत, अक्षय भंडारी, राहुल पंगरिया, अ​भिषेक, पंकज सिंह आदि उप​​स्थित रहे। अपर जिला​धिकारी एसके बरनवाल ने रेडक्रास के कार्य की सराहना की है।