पिथौरागढ़। रविवार को मौसम ने करवट बदली। इस दौरान ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ जबकि निचले इलाकों में जमकर ओले गिरे। जिला मुख्यालय में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। धारचूला के कुटी गांव में जमकर हिमपात हुआ है। पहले हिमपात का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। रविवार को अस्कोट में सबसे अधिक ओलावृष्टि हुई है। इसके अलावा कनालीछीना, मूनाकोट विकासखंड के भी विभिन्न हिस्सों में ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि से सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है। धारचूला, मुनस्यारी के ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात से ठंड बढ़ गई है। धारचूला के कुटी गांव में जमकर बर्फबारी हुई। यह मौसम की पहली बर्फबारी है। वहां पर लोगों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया।