पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के घंटाकरण में डॉ.लीलाधर भट्ट मेमोरियल सीमांत नेत्रालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सर कार्यवाह डॉ.कृष्ण गोपाल ने किया। डॉ.गुरुकुलानंद सरस्वती कच्चाहारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सीमांत सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश थपलियाल ने कहा कि सीमांत पिथौरागढ़ जिले में आंखों का अस्पताल खोलने का उद्देश्य लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। गरीब और निर्धन लोगों के उपचार में फाउंडेशन पूरी सहायता करेगा।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित जिलाधिकारी रीना जोशी ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि इस अस्पताल की स्थापना से स्थानीय लोगों को नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी। उन्होंने अस्पताल के संचालकों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीमांत सेवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम, नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, राकेश देवलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वल्दिया, गिरीश पंत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ललित पंत ने किया। इस अवसर पर घंटाकरण स्थित शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।