पिथौरागढ़।सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रेम बल्लभ जोशी की अध्यक्षता और सचिव कैलाश पुनेठा के संचालन में नगरपालिका स्थित रामलीला मैदान में आयोजित बैठक में एमसी जोशी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आरएस खनका, भाष्करानंद जोशी, सुभाष जोशी को उपाध्यक्ष, जगदीश थापा को कोषाध्यक्ष, कैलाश चंद्र जोशी और केएस भाटिया को संयुक्त सचिव, सीएस भट्ट, देव सिंह बिष्ट को कार्यालय सचिव, एड.सुभाष जोशी को विधिक सलाहकार, सुभाष चंद्र पांडेय को संगठन सचिव, भुवन चंद्र को प्रचार सचिव, राजेंद्र तिवारी को सांस्कृतिक सचिव, पूरन लाल, भुवन चंद्र जोशी को संप्रेक्षक का दायित्व दिया गया। कार्यकारिणी के विस्तार के बाद संगठन की बैठक हर माह आयोजित करने, 21 अक्टूबर को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने, संगठन के क्षतिग्रस्त भवन के सुधार की मांग डीएम के सम्मुख रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में दयानंद भट्ट, लक्ष्मी दत्त तिवारी, एलपी जोशी, वीवी भट्ट, एलडी पांडे,हेम चंद्र जोशी, एलडी शर्मा ने विभिन्न सुझाव दिए।