पिथौरागढ़। 55वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पिथौरागढ़ में दिनांक 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसरपर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर देश के समस्त नागरिकों की सुरक्षा व राष्ट्रसेवा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्धता और अटूट निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये प्राणों की आहुति देने वाले केंद्रीय पुलिस और राज्य पुलिस बलों के वीर जवानों को याद किया गया। कार्यवाहक कमांडेंट अजय पांडेय, (द्वितीय कमान अधिकारी) की अगुवाई में 55 वाहिनी के कार्मिकों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा किगत वर्ष केंद्रीय पुलिस एवं राज्य पुलिस बलों के 189 जवानों ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था।इस दौरान 55वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिथौरागढ़ के प्रशांत कुमार मिश्रा, (उप-कमांडेंट), निरीक्षक यशपाल शर्मा, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।