पिथौरागढ़। 24 अक्तूबर को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ हिमांशु पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ऐसे 16 व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद पुलिस द्वारा संदिग्ध व सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर, पाबन्द करने हेतु चालानी रिपोर्ट न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट को प्रेषित की जा रही है ।