पिथौरागढ़। दिनांक 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2023 तक चलने वाली अंडर 14,17 एवं 19 बालक एवं बालक/बालिका वर्ग में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ पिथौरागढ़ जिले के सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम के रिंग में किया गया।जिसमें पूरे राज्यभर से तेरह जनपदों के विद्यालयी बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन आज प्रातः 11 बजे स्थानीय विधायक मयूख महर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद,जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट,राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रवीण सिंह रावल, जिला माध्यमिक खेल समन्वयक विक्रम सिंह दिगारी,कैप्टन देवी चंद (अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर),सुरेंद्र बिष्ट ,जोगेंद्र बोरा(अंतरराष्ट्रीय रैफरी) सहित समस्त व्यायाम अध्यापक एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

………………..उद्घाटन अवसर पर प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे -बाउट नंबर -1अंडर 17 वेट केटेगरी 48-50 में सागर वल्दिया पिथौरागढ़ ने मुहमद अयान पौड़ी को 5-0 से परास्त किया।बाउट नंबर-2अंडर 46 वेट केटेगरी मेंधर्मेन्द्र थापा पौड़ी ने तनुज सिंह उधमसिंहनगर को आर एस सी सेकंड राउंड में परास्त कियाबाउट नंबर -3अंडर 46 वेट केटेगरी मेंप्रियांशु वर्मा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने उत्सव यादव चंपावत को 3-2 से परास्त कियाबाउट नंबर -4अंडर 46 वेट केटेगरीकरन अधिकारी पिथौरागढ़ ने कृष देहरादून को 5-0 से परास्त किया।बाउट नंबर 5अंडर 46-48 वेट् केटेगरीअमित सिंह महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने विकास भट्ट चम्पावत को 3-2 से परास्त किया।