पिथौरागढ़। सोर के प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं कवि जनार्दन उप्रेती “जन्नू दा” को शेर सिंह बिष्ट ‘अनपढ़’ कुमाउंनी कविता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें कुमाउनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति कसारदेवी अल्मोड़ा और ‘पहरू’ की ओर से आगामी 4 से 6 नवंबर तक मंगलमूर्ति बैंकट हाॅल कुमौड़ में प्रस्तावित 15 वें राष्ट्रीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन में दिया जाएगा। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी नीरज चंद्र जोशी ने बताया कि हुड़ेती निवासी जनार्दन उप्रेती “जन्नू दा” का नाम इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए कुमाउंनी काव्य रचना के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान को देखते हुए चयनित किया गया है।