पिथौरागढ़। मंगलवार को धारचूला गूंजी मोटर मार्ग में गर्बाधार के पास हुए सड़क हादसे में सभी छह लोगों की मौत हो गई है। मृत लोगों की शिनाख्त कर ली गई है।
खाई में काली नदी के किनारे गिरी जीप के आसपास घटना स्थल से शवों को सड़क तक पहुंचाने में एसडीआरएफ, पुलिस, आईटीबीपी के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
गर्बाधार के पास सड़क हादसे में बेंगलुरू निवासी (59) वर्षीय सत्यब्रदा पारैदा, (58) वर्षीय नीलाला पन्नोला निवासी एमपी आनंद कुमार हैदराबाद तेलांगाना, मनीष चंद्र मिश्रा(48) वर्ष निवासी एनएसयूटी कैंपस द्वारिका न्यू दिल्ली और प्रज्ञा (52) वर्ष नासिरपुर साउथ वेस्ट दिल्ली, धारचूला के गर्ब्यांग निवासी विरेंद्र गर्ब्याल(39) वाहन चालक हरीश कुमार(24) निवासी पांगू शामिल हैं। मृतक विरेंद्र गर्ब्याल जीआईसी धारचूला में अतिथि शिक्षक थे।