पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन की प्रतियोगिता की बाउट की शुरुआत अंडर 17 बालिका वर्ग से हुई जिसमें विभिन्न वेट् केटेगरी में बालिका बॉक्सरों ने पूरे दमखम के साथ रिंग में उतरकर अपना सर्वश्रेष्ठ दियाप्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मनोज पुनेड़ा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी बलबीर सिंह रावल उपस्थित रहे। ।आज दूसरे दिन के प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कैप्टन श्री देवी चंद (अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर),सुरेंद्र बिष्ट ,जोगेंद्र बोरा (अंतरराष्ट्रीय रैफरी), जनार्दन सिंह वल्दिया (अंतरराष्ट्रीय कोच), धर्मेंद्र बोरा (राष्ट्रीय रैफरी ), चंचल सिंह भंडारी,कल्याण सिंह वल्दिया, शुभम जोशी, डीoएसo जीना, सुभाष जोशी, हेम उपाध्याय, पुष्पा दर्मवाल, मोहन गौड़, प्रदीप मेहरा,मेडिकल ऑफिसर सलीम खान ,आदि की भूमिका सरहानीय रही।

…………..26 अक्टूबर 2023 को बालिका वर्ग अंडर 17 प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे -बाउट नंबर -10अंडर 17 वेट केटेगरी 42 कोमल नगरकोटी (पिथौरागढ़) बनाम निशा कुमार (चम्पावत) जिसमें RSC के जरिये कोमल नगरकोटी विजयी रहे।बाउट नंबर-11अंडर 42वेट केटेगरी साक्षी (देहरादून) बनाम पूजा बेलवाल(नैनीताल)साक्षी 4-1 से विजयीबाउट नंबर -12अंडर 42-44वेट केटेगरी गोदावरी राठौर (पिथौरागढ़) बनाम संजना(चंपावत)गोदावरी 4-1से विजयीबाउट नंबर -13अंडर 42-44 वेट कैटेगोरीभावना सिंह (नैनीताल) बनाम दीपिका कनवाल(अल्मोड़ा) जिसमें दीपिका कनवाल 4-1से विजयीबाउट नंबर 14अंडर 44-46 वेट केटेगरीआकांक्षा (नैनीताल) बनाम कंचन कोरंगा(पिथौरागढ़)कंचन कोरंगा RSC से विजयीबाउट नंबर 15वेट् कैटेगोरी 44-46महक (देहरादून) बनाम डॉली बोरा(बागेश्वर)महक 4-1 से विजयीबाउट नंबर 16वेट् कैटेगोरी 46-48कल्पना (चम्पावत) बनाम जया बिष्ट (पिथौरागढ़ )जया बिष्ट RSC से विजयीबाउट नंबर 17वेट कैटेगोरी 46-48अपूर्वा बिष्ट (नैनीताल) बनाम निर्दोशा गर्ग (हरिद्वार)अपूर्वा बिष्ट 5-0 से विजयीबाउट नंबर 18वेट कैटेगोरी 48-50रोशनी(बागेश्वर) बनाम निधि बिष्ट(नैनीताल)रोशनी 5-0 से विजयीबाउट नंबर 19वेट कैटेगोरी 48-50बबिता आर्या (चम्पावत) बनाम कोमल लोहिया(पिथौरागढ़)जिसमें कोमल लोहिया पिथौरागढ़ RSC से विजयीबाउट नंबर 20वेट कैटेगोरी 50-52मनीषा (देहरादून) बनाम लक्ष्मी (बागेश्वर)जिसमें लक्ष्मी 4-1 से विनयीबाउट नंबर 21 वेट कैटेगोरी 50-52नेहा वल्दिया (पिथौरागढ़) बनाम महक नेगी (पौड़ी)नेहा वल्दिया RSC से विजयीबाउट नंबर 22वेट कैटेगोरी 52-54जसमीत कौर (देहरादून) बनाम ईशा (चम्पावत)जिसमें ईशा RSC से विजयीबाउट नंबर 23वेट कैटेगोरी 52-54शालिनी (पौड़ी) बनाम भूमिका बसेड़ा (पिथौरागढ़)जिसमें भूमिका बसेड़ा पिथौरागढ़ RSC विजयीबाउट नंबर 24 वेट् कैटेगोरी 54-57बबिता(पिथौरागढ़) बनाम प्रियंका (नैनीताल)बबिता 5-0 से विजयीबाउट नंबर 25 वेट कैटेगोरी 66-70मानसी नेगी(पौड़ी) बनाम प्रियंका (बागेश्वर)मानसी नेगी RSC से विजयी