पिथौरागढ़। संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के द्वारा आज पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद प्रेषित किया।

संगठन के सचिव और कोषाध्यक्ष कुमाऊं भ्रमण के दौरान आज पिथौरागढ़ पहुंचे। सभी नर्सिंग बेरोजगारों द्वारा अपने संगठन के पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ,संगठन के सचिव गोविंद सिंह रावत ने बताया कि आज वह जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में प्रदेश सरकार का धन्यवाद करने के लिए एकत्र हुए है। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 3000 पदों पर नर्सिंग भर्ती को वर्षवार किया गया है जिसमें से 1564 पदों पर 3 जनवरी 2023 को विज्ञापन हुआ था और 12 सितंबर 2023 को 1376 लोगों का चयन हो चुका है। उनका पुलिस वेरिफिकेशन चल रहा है जिनकी नियुक्ति होनी बाकी है और चिकित्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेज के 1383 पदों का शासनादेश 27 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया है जिसका विज्ञापन बहुत जल्द होने वाला है। कुल मिलाकर 3000 पदों पर नर्सिंग की भर्ती 12 वर्षो बाद आई है जिसको वर्षवार किया गया है जिससे कि पूरे प्रदेश के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में मरीज और जनता को भरपूर इलाज मिलेगा वही हमारे सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भी दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा जहां हमारी माताएं बहने छोटी छोटी बीमारी और प्रसव के लिए बहुत दूर-दूर अस्पतालों में पहुंचती हैं उन लोगों को अपने घरों के पास वाले अस्पताल में ईलाज की सुविधा मिलेगी जिससे कि हमारे प्रदेश और सीमांत जनपदों में पलायन रुकेगा।

कार्यक्रम में सभी नर्सिंग साथियों द्वारा पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद, डॉक्टर धन सिंह रावत जिंदाबाद, और नर्सिंग एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सभी को मिठाईयां वितरण कर एक दूसरे का मुंह मीठा कर चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और अपने प्यारे जूनियर्स को जल्द विज्ञापन होने की अग्रिम शुभकामनाएं दी आज के कार्यक्रम में प्रदेश के कोषाध्यक्ष पुष्कर सिंह जीना, पिथौरागढ़ जिले की जिला अध्यक्ष नीलम सिंह, जिला सचिव हरीश मेहता, जिला उपाध्यक्ष नईम खान, बसंती धामी,ज्योति, भागीरथी, प्रियंका सिंह, दीपा नगरकोटी, पुष्पा, प्रियंका, पूजा,मंजुला, मिताली, रिचा, कंचन ओझा,भावना,नेहा, कंचन मेहर, तनुजा, हिना, ममता , उषा आदि उपस्थित रहे।