पिथौरागढ़। 01 नवंबर को कुमॉऊ स्काउट के पूर्व सैनिक धूमधाम से 42वॉ स्थापना दिवस मनाएंगे। कुमॉऊ स्काउट के पूर्व सैनिकों द्वारा आम सभा में यह निर्णय लिया गया।
सूबेदार मेजर होशियार सिंह ऐरी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक की गई। इस अवसर पर 42 व स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने पर चर्चा की गई। संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने सभी पूर्व सैनिकों से स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने का आह्वान किया। बैठक में सूबेदार मेजर रमेश सिंह महर, देबकी नंदन, महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।