पिथौरागढ़। प्रथम महावीर चक्र विजेता शहीद दीवान सिंह को उनके बलिदान के 76 वर्ष बाद लोग देख सकेंगे। उनके गांव में शहीद दीवान सिंह की प्रतिमा स्थापित करने का कार्य चल रहा है।
मुनस्यारी के पुरदम गांव निवासी अमर वीर शहीद सिपाही दीवान सिंह दानू देश के पहले महावीर चक्र विजेता हैं। पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने बताया कि उनके परिजनों के पास शहीद दीवान सिंह की कोई फोटो नहीं थी।
पूर्व सैनिक संगठन के प्रयासों से उनके सैन्य दस्तावेजों से कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत से फोटो प्राप्त कर उसके माध्यम से आज उनकी प्रतिमा बनायी जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक संगठन मुनस्यारी ब्लॉक इकाई द्वारा शहीद की 76वीं पुण्यतिथि पर 03 नवंबर के दिन राजकीय इंटर कालेज में स्मारक पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसके बाद क्षेत्र की जनता देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इस महान बलिदानी के बारे में जान सकेगी तमाम क्षेत्र वासियों ने पूर्व सैनिक संगठन की इस पहल की सराहना की है।
उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों द्वारा इस बात को लेकर क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी से वार्ता की गई। उन्होंने इस कार्य को कर स्वीकृति प्रदान की गई और आज यह विधायक निधि से निर्मित किया जा रहा है। जिस पर मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक उपस्थित रहेंगे। इस निर्माण कार्य को समय से पूर्ण करने हेतु सूबेदार किशन सिंह बृथ्वाल लगातार प्रयासरत हैं। इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने हेतु पूर्व सैनिक रमेश बृथ्वाल, वर्तमान प्रधानाचार्य बिर्थी विद्यालय द्वारा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, शहीद की वीरगाथा, जीवनी निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं की भी तैयारी की जा रही है।
इस कार्य हेतु शेर सिंह, किशन सिंह, देव सिंह, जगत सिंह, के साथ-साथ क्षेत्रीय जनता और पूर्व सैनिक लगातार प्रयासरत है ।
उन्होंने क्षेत्र के सभी पूर्व सैनिकों तथा आम जनमानस से आगामी 3 नवंबर को आयोजित इस भव्य कार्यक्रम पर प्रतिभाग करने हेतु आग्रह किया है।