पिथौरागढ़। के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट के रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने अपने पिता स्वर्गीय पुष्कर दत्त पाण्डेय की पुण्य तिथि में एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के 25 बच्चों ने प्रतिभाग किया, बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड जीके, संस्कृति, कला, खेल, विज्ञान, राजनैतिक, आर्थिक, और समसामयिकी पर आधारित 30 प्रश्न सम्मलित थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 12की छात्रा ज्योति कार्की प्रथम, कक्षा 11 की ईशा रावल द्वितीय, कक्षा 11 के विनीत सिंह रावल तृतीय स्थान पर रहे।
शिक्षक राजेंद्र पांडेय ने इन बच्चों के लिए नगद इनाम की व्यवस्था भी की है। टीनों बच्चों को नगद ईनाम से पुरष्कृत किया जायेगा।
अन्य प्रतिभागी बच्चों को लेखन सामग्री दी जाएगी।
शिक्षक के प्रयास की प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी , सहित समस्त अध्यापकों , अभिभावकों, ने सराहना की है।
एसएमसी अध्यक्ष, पीटीए अध्यक्ष सहित अन्य ने भी सराहना की है।