पिथौरागढ़। नकली जेवरात बनाकर महिला से 1,57,000/- की धोखाधड़ी करने वाले को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने हल्द्वानी जाकर नोटिस दिया।

दिनांक- 12.09.2023 को कोतवाली पिथौरागढ़ में रेखा देवी निवासी रई द्वारा सुलेमान मुंशी के विरूद्ध नकली जेवरात बनाकर कुल 1,57,000/- रूपयों की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। इस आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 भादवि के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, एसआई जावेद हसन मय कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी टीम द्वारा जांच पड़ताल करते हुए दिनांक 31 अक्तूबर को साईबर सैल की मदद से आरोपी सुलेमान मुंशी पुत्र जाकिर हुसैन मुंशी निवासी हुबली, पश्चिम बंगाल, हाल निवासी हल्द्वानी को हल्द्वानी में धारा 41 क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया। आरोपी को समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी। पुलिस टीम में एसआई जावेद हसन, कुलदीप बिष्ट, सत्येन्द्र सुयाल एसओजी, एसआई मनोज पाण्डेय प्रभारी साइबर सैल शामिल रहे।