पिथौरागढ़। मुनस्यारी तहसील मुख्यालय की 5 ग्राम पंचायतों को मिलाकर बनने वाली मुनस्यारी नगर पंचायत की अंतिम अधिसूचना जारी होते ही पंचायत प्रतिनिधियों ने सुझाव भी आगे कर दिए है। 3 नवंबर को पांचों पंचायतों की एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पारित सुझाव के अनुसार नगर पंचायत बनी तो स्वागत किया जाएगा अन्यथा पंचायत की अधिसूचना रद्द किए जाने की मांग की जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि समय-समय पर तीन सरकारों को नगर पंचायत के गठन से पूर्व क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं की समाधान की मांग की गई थी। अभी तक किसी भी सरकार ने इन मांगों पर गौर नहीं किया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की अंतरिम अधिसूचना सरकार द्वारा जारी दी गई है। इसलिए तीन नवंबर को विकासखंड मुनस्यारी की सभागार में 5 ग्राम पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्राम वासियों की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में तीन वन पंचायत की अस्तित्व तक पर बातचीत की जानी है। नया बस्ती सहित पांचो ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर काबिज स्थानीय निवासियों के भूमिधरी को लेकर स्पष्ट बातचीत की जाएगी। स्थानीय लोगों की भूमि में फ्री होल्ड के नाम पर बाहरी लोगों का घुसपैठ ना हो सके। ग्राम पंचायत जैती तथा तल्ला घोरपट्टा का अस्तित्व इस पंचायत के गठन के बाद समाप्त होने की कगार पर है। इस संदर्भ में भी स्पष्ट प्रस्ताव पर चर्चा की जानी है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा आज तक पंचायत प्रतिनिधियों से इस संदर्भ में कोई बातचीत नहीं की गई है, इसलिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया जाएगा कि जब तक पंचायत के द्वारा उठाए गए सुझाव पर अमल नहीं हो जाता है। ग्राम पंचायतों को भंग ना किया जाए। अगर सरकार के द्वारा जबरन ग्राम पंचायत को भंग किया जाता है, तो सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की समस्त नागरिकों से बैठक में शामिल होने की अपील की है।