पिथौरागढ़। गर्खा में चल रहा स्व०मनमोहन सिंह कन्याल स्मृति राष्ट्रीय ओपन वालीबॉल टुर्नामेंट रुद्रपुर ने जीत लिया है। गुरुवार को खेले गये एक रोमांचक मुकाबले में रुद्रपुर ने देहरादून को 25-23, 25-27, 25-20 व 25-20 से हराया। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि पिथौरागढ़ के विधायक *मयूख महर* रहे। उन्होंने आयोजक मण्डल द्वारा इस सीमांत क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का टुर्नामेंट आयोजित करने के लिए प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख कनालीछीना सुनीता कन्याल ने विजेता टीम को चैम्पियन ट्रॉफी व 51000 रु० नगद तथा उपविजेता टीम को रनर अप ट्रॉफी व 25000 रु० नगद धनराशि प्रदान की। टुर्नामेंट के संयोजक *महिमन कन्याल* और सह संयोजक *देवराज कन्याल* ने टुर्नामेंट को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
मैच रैफरी की भूमिका इन्द्रजीत सामन्त, किशोर शाह, विक्रम बिष्ट, बलवन्त रावल, भुवनेन्द्र भण्डारी, शेखर कफलिया ने निभाई। स्कोरर विरेन्द्र कन्याल, निरंजन बिष्ट, गोपाल खोलिया, हरिमोहन कन्याल रहे। आंखों देखा हाल शिक्षक गोविन्द भण्डारी और मनोहर कन्याल ने सुनाया। इस अवसर पर संतोष गोस्वामी, राजेन्द्र बोरा, रविन्द्र कन्याल, हिमांशु चुफाल, पंकज बोरा, पूरन पन्त, सुरेन्द्र सिंह कन्याल, दीपक मुनौला, विक्की जेठी, पुष्कर राज कन्याल, पवन कन्याल, होशियार कन्याल आदि उपस्थित थे।