पिथौरागढ़। गुरुवार को भव्य कलश यात्रा व छोलिया नृत्य के साथ तीन दिवसीय गर्खा महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने स्व.मनमोहन सिंह कन्याल की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर श्री महर ने अपने संबोधन में आशा व्यक्त की कि गर्खा महोत्सव इस सीमांत क्षेत्र में सांस्कृतिक परंपराओं व लोक-संस्कृति के संवर्धन तथा युवाओं के कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। महोत्सव समिति की अध्यक्षा ब्लॉक प्रमुख कनालीछीना सुनीता कन्याल व संयोजक महिमन सिंह कन्याल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शुभारंभ अवसर पर रा०इ०का० गर्खा व सिंगाली के बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

उद्घाटन समारोह का संचालन शिक्षक गोविन्द भण्डारी व मनोहर कन्याल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर देवराज कन्याल, राजेन्द्र बोरा, संतोष गोस्वामी, धीरेन्द्र जिमिवाल, भरत धामी, उमेश भट्ट, हरिमोहन कन्याल, किशोर शाह, विक्रम बिष्ट, बलवन्त रावल, भुवनेन्द्र भण्डारी, शेखर कफलिया, विरेन्द्र कन्याल, गोपाल खोलिया, सुरेन्द्र कन्याल, पुष्कर कन्याल, पवन कन्याल आदि उपस्थित थे।