पिथौरागढ़। एसओजी और मुनस्यारी पुलिस की संयुक्त टीम ने 1.600 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कियाहै । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। प्रभारी थाना मुनस्यारी और प्रभारी एसओजी, एएनडीएफ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस अवसर पर मुनस्यारी- मदकोट सड़क से अभियुक्त उत्तम सिंह निवासी साईपोलो को एक किलो 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना मुनस्यारी में धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। करने के बाद जेल भेज दिया है। एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम में थाना प्रभारी एसआई भुवन चंद्र मासीवाल, प्रभारी एसओजी हेम चंद्र तिवारी, वन रेंजर विजय भट्ट शामिल थे। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह का कहना है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जाएगा।

You missed