पिथौरागढ़। उत्तराखंड की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम हेतु जनपद पिथौरागढ़ से एक महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन हुआ है। उत्तराखण्ड के गवर्निंग काउंसलिंग के सदस्य उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड अंडर -15 की 14 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम में एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी का चयन किया गया है । सिद्धि दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज हैं। चौदह सदस्यीय टीम में धारती आनन्द, कविता यवनिका चौहान, वेदिका तिवारी, वैष्णवी काला, तनवी तोमर, तमन्नासोनम, सिद्धि पन्त, परीक्षा चौधरी, परी सिंह, निर्जला मेहरा, अश्मिता कोहली, अंशिका रावत है ं।उत्तराखण्ड टीम 17 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक एक दिवसीय टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी। सभी मैच छत्तीसगढ़ मे खेले जायेंगे। उत्तराखंड का पहला मैच सौराष्ट्र से 17 नवम्बर को खेला जायेगा। दूसरा मैच 19 नवम्बर को हरियाणा से खेला जायेगा। तीसरा मैच 21 नवम्बर को खेला जायेगा। चौथा मैच 23 नवम्बर को मध्यप्रदेश से खेला जायेगा। पांचवा मैच 25 नवम्बर केरला से खेला जायेगा। प्रीकवाटर मैच 29 एवं 30 नवम्बर को पंजाब में खेले जाएंगे। कवार्टर मैच 2 एवं 3 दिसंबर को पंजाब में ही खेले जायेंगे। 5 दिसंबर को सेमीफाइनल एवं 7 दिसंबर को फाइनल खेला जायेगा। टीम में लिंक रोड पिथौरागढ़ निवासी सिद्धि पन्त जो कि दायें हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज है, का चयन हुआ है। सिद्धि बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी है। यह खिलाड़ी पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से पंजिकृत है। सिद्धि ने इसका श्रेय अपने पिता ललित पन्त एवं माता जी, दादा दादी, गुरु जनों एवं पिथोरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को दिया है। इस होनहार खिलाडी के चयन से जनपद में खेल प्रेमियों मे खुशी का माहौल है। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, पूर्व महिला क्रिकेटर हेमा मेहता, दिनेश भट्ट, मनोज कुमार, प्रेम दिगारी, कैलाश चंद, नवीन पुनेठा ,हरीश जोशी, अभय जोशी, रविन्द्र डसीला, क्रिकेट कोच राजिंदर सिंह गुररो, कोच नीरज सौन, जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह, ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सुभकामनाएं दी हैं।