पिथौरागढ़। होटल सत्कार में जनपद के उद्यमियों के हितार्थ देवभूमि चैम्बर ऑफ कॉमर्स का गठन किया गया। सर्वसम्मति से गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष राम सिंह, उपाध्यक्ष पवन जोशी, महासचिव मनोहर मनोला, संयुक्त सचिव दीपक जोशी, कोषाध्यक्ष जीवन नगरकोटी, सलाहकार के पद पर कृष्ण बहादुर मॉल को चुना गया।
इसके माध्यम से जनपद के विभिन्न उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद में उद्योगों को स्थापित करने हेतु सरकार व शासन से संवाद स्थापित किया जाएगा। बैठक में जिले के कई उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।