पिथौरागढ़। सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट वायरल कर अफवाह फैलाने वाले का कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 5000/-रूपये का नकद चालान किया।

पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने शिकायत की थी कि किसी व्यक्ति द्वारा उसके बारे में गलत-गलत अफवाह फैलाकर पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल की गयी है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में एसआई सुरेश कम्बोज चौकी प्रभारी घाट द्वारा उक्त पोस्ट वायरल करने वाले व्यक्ति शाहनूर उर्फ सोनू निवासी जगतपुर फाजमा पैलेस वाली गली चक महमूद बरेली, हाल खान कालोनी पिथौरागढ़ का धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत 5000/-रूपये का नकद चालान किया गया। सोशल मीडिया में आपत्तिजनक, भड़काऊ, अफवाह फैलाने आदि सम्बन्धित पोस्ट वायरल करने वालों पर पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है । ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्वयाही अमल में लाई जा रही है।