पिथौरागढ़। हुतात्मा दिवस पर सम्पूर्ण देशभर में बजरंग दल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। पिथौरागढ़ में भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर आयोजित कर 8 यूनिट रक्तदान किया।

जिला सह संयोजक महेश जोशी ने कहा कि देश में रक्त के अभाव में अनेक लोगों की मौत हो जाती है, इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने सभी से रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की। कहा कि अगर युवा स्वेच्छा से रक्तदान करें तो की मरीजों की जान बच सकती है। कहा कि बजरंग दल समय समय पर इस तरह के अभियान चलाता रहेगा। ब्लड बैंक प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने रक्तदान करने पर दल की सराहना की।

रक्तदान कार्यक्रम में महेश जोशी, सूरज बिष्ट, ललित ऐरी, राजू फिरमाल, विनय पाण्डेय, पवन नाथ, भावेश, गजेन्द्र बिष्ट, धीरू वर्मा, कैलाश सिंह, सुरेश जोशी उपस्थित रहे।