पिथौरागढ़/ दिल्ली। सोमवार को पिथौरागढ़ जिले में भूकंप का झटका महसूस किया गया। एक सप्ताह के भीतर लगातार दूसरी बार धरती के डोलने से कई लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। सोमवार को शाम 04:17 बजे पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय सहित जिले के वि​भिन्न हिस्सों में भूकंप महसूस किया गया। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मैग्निट्यूड जबकि केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। पिथौरागढ़ जिले में भूकंप से किसी तरह के जान माल की कोई सूचना नहीं है। बार-बार भूकंप आने की घटना से सीमांत के लोग भयभीत हैं। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। नेपाल में विगत शुक्रवार को आए भूकंप से भरी जान माल का नुकसान हुआ था। इसमें 150 से अधिक लोग मारे गए थे और बड़ी संख्या में घायल हो गए थे।