पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी से विमान सेवा शुरू करने और बेस अस्पताल संचालन की मांग को लेकर पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर का धरना आठवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, पूर्व सैनिक संगठन सहित विभिन्न संगठनों ने धरने को समर्थन दिया। इस अवसर पर मयूख महर ने कहा कि प्रशासन उनके आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रहा है। यदि उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन नहीं करने दिया गया तो राज्य आंदोलन जैसा आंदोलन एक बार फिर खड़ा किया जाएगा।आंदोलन स्थल पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि प्रशासन द्वारा उनके समर्थकों को डराया जा रहा है। कल रात अचानक प्रशासन की टीम ने उनके क्रशर में छापा मारकर कर्मियों को डराया। टीम ने नाप जोख की। विधायक ने कहा कि यह कार्रवाई दिन के उजाले में भी की जा सकती थी। फिर से प्रशासन इस तरह की कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में खुलेआम कमीशनखोरी चल रही है। अवैध खनन का कारोबार हो रहा है। यह किसी को नजर नहीं आता है। उन्होंने कहा कि उन्हें तमाम संगठनों का समर्थन मिल रहा है। यदि उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन नहीं करने दिया गया तो राज्य आंदोलन जैसा आंदोलन एक बार फिर खड़ा किया जाएगा। पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि सरकार को जनता की समस्याएं नजर नहीं आ रही हैं। सुविधाओं के लिए लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हैं। इस अवसर पर जाग उठा पहाड़ के संयोजक और राज्य आंदोलनकारी गोपू महर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावना नगरकोटी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, राजेंद्र भट्ट, जावेद खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।