पिथौरागढ़। कजाकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली निकिता चंद सहित सीमांत की तीन बेटियों का पिथौरागढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। खेल प्रेमियों ने गुरना से पिथौरागढ़ तक वाहन रैली निकाली। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि पदक प्राप्त कर बेटियों ने पूरे देश के साथ ही इस जिले का मान बढ़ाया है। बॉक्सिंग के 60 किग्रा भार वर्ग में निकिता चंद ने स्वर्ण पदक, 63 किग्रा भार वर्ग में दीपा मेहता रजत पदक और 66 किग्रा भार वर्ग काजल फर्स्वाण ने रजत पदक जीता है। पदक लेकर लौटी बेटियों का लोगों ने भव्य स्वागत किया। गुरना मंदिर में फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें खुली जीप से रैली निकालकर पिथौरागढ़ नगर में लाया गया। नगर में भी विभिन्न स्थानों पर बेटियों का स्वागत हुआ। निकिता के प्रशिक्षक विजेंद्र मल्ल का भी फूलमाला से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष जगदीश पांडेय, प्रकाश जोशी, दिलीप वल्दिया, निखिल महर सहित कई लोग मौजूद रहे।