पिथौरागढ़।विवेकानंद विद्या मंदिर इन्टर कालेज पिथौरागढ़ में अयोजित ब्लॉक विज्ञान महोत्सव में के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट के दस बाल वैज्ञानिकों ने मार्गदर्शक अध्यापक रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। ज्योति कार्की, ईशा रावल, श्वेता कोहली, खुशी सौन, हिमानी बोरा, महक भंडारी, आयुष नेगी, अमित कुमार, दीपिका सौन, अंशिका धौनी, बाल वैज्ञानिक सम्मलित थे।
ईशा रावल कक्षा 11 ने स्वास्थ्य उप विषय पर माॅडल बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।श्वेता कोहली ने कृषि उप विषय पर मॉडल के द्वारा अपना चयन जनपद के लिए किया ईशा रावल ने इससे पहले भी चित्र कला प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्रात किया है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर तृतीय, स्वच्छता पखवाड़ा में प्रथम स्थान प्राप्त कर विधालय का गौरव बढ़ाया है।इन प्रतियोगिताओं के लिए सभी बच्चों का मार्गदर्शन रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेन्द्र पांडेय ने किया है।