पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को भी भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.3 मैग्निट्यूड थी। जिला आपदा प्रबंधन विभाग पिथौरागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 4:56 बजे बंगापानी सहित आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का तीव्र झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी तहसील क्षेत्र में पांच किलोमीटर की गहराई पर था। मंगलवार को भूकंप की तीव्रता कम होने से अन्य क्षेत्रों में इसे महसूस नहीं किया गया। इससे पहले सोमवार को भी भूकंप आया था।जिसका केंद्र नेपाल में था। एक सप्ताह में ही सीमांत की धरती तीन बार भूकंप के झटकों से डोल चुकी है।