पिथौरागढ़। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने विधायक मयूख महर द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया है।
संगठन के अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने विधायक मयूख महर के आंदोलन के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि नैनी सैनी हवाई पट्टी तथा बेस अस्पताल को लेकर चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को तत्काल इन मांगों का समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की जा रही है। इस उपेक्षा के खिलाफ विधायक द्वारा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आंदोलन किया जा रहा है। इसलिए जनपद के समस्त पंचायत प्रतिनिधि इस आंदोलन के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता हुई तो पंचायत प्रतिनिधि आंदोलन के पक्ष में सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।