पिथौरागढ़। धनतेरस एवं दीपावली के दौरान पिथौरागढ़ शहर का ट्रैफिक प्लान 09.11.2023 से 12.11.2023 तक लागू रहेगा। बाजार में छेड़छाड़ आदि की घटनाओं को अंकुश लगाने हेतु सादे वस्त्रों में भी पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जायेगी ।
पुलिस की ओर से जारी प्लान के अनुसार नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार (सिमलगैर, केमू स्टेशन से सुनार गली, धर्मशाला लाईन तथा नया बाजार) में समस्त प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बन्द रहेगी। बड़े मालवाहक वाहनों के लिए प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक प्रवेश निषेध रहेगा व धारचूला की तरफ जाने वाले वाहन बाईपास होते हुए जा सकते हैं। चण्डाक से आने वाले वाहनों की पार्किंग लाशघर रोड में सीमित मात्रा में की जायेगी, शेष अन्य वाहनों को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्थित पार्किंग में पार्क किया जायेगा। वड्डा तिराहे से जाखनी आने वाले वाहन पुराना कैरोसीन डिपो के पास पार्क किये जायेंगे।
धारचूला रोड से आने वाले वाहन ग्रिफ बैण्ड के पास पार्क किये जायेंगे । जगह न होने पर देव सिंह मैदान के पास पार्किंग में पार्क किये जायेंगे । सिल्थाम से बैंक रोड व घण्टाकरण तक की गाड़ियां जिला अस्पताल के सामने स्थित पार्किंग में पार्क किये जायेंगे। जीआईसी रोड, एपटैक तिराहा, चिमस्यानौला से आने वाले वाहनों को नगरपालिका (लंदन फोर्ट) पार्किंग स्थल में पार्क किया जायेगा। सिल्थाम से महिला अस्पताल/ बाजार की तरफ कोई वाहन नही जायेंगे। नो पार्किंग जोन व सड़क किनारे खड़े वाहनों पर चालान की कार्यवाही की जायेगी।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दीपावली पर्व के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर क्षेत्रान्तर्गत गांधी चौक, देव सिंह पार्क, केमू स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड, जिला अस्पताल, आदि स्थानों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़/ निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया है । सम्पूर्ण नगर क्षेत्रान्तर्गत मोबाइल गश्त पार्टियां लगायी जायेंगी। जिनके द्वारा नियमित रूप से क्षेत्रान्तर्गत होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी।