पिथौरागढ़। दीपावली पर खरीददारी करने आई एक युवती का पर्स खो गया। पर्स में 15 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन थे। पुलिस ने पर्स को बरामद कर युवती को दिलाया। पुलिस के अनुसार दिवाली के लिए खरीदारी करने सातसिलिंग निवासी युवती पिथौरागढ़ आई थी। इसी दौरान रास्ते में उसका पर्स खो गया। युवती ने इसकी सूचना जाजरदेवल थाने में दी। युवती ने बताया कि उसके पर्स में 15 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन थे। अपर उप निरीक्षक सुरेश सिंह ढेक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर युवती का पर्स बरामद कर उसे लौटाया। इसके लिए युवती ने पुलिस का आभार जताया है।