पिथौरागढ़। पश्चिमी एशियाई देश बहरीन में 12वीं कक्षा में पढ़ रहे आप्रवासी भारतीय बच्चों ने पिथौरागढ़ जनपद के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इण्टर कॉलेज क्वीतड़ के लिए भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए उपकरण प्रदान किए हैं।
दिल्ली की गैर सरकारी संस्था साई संस्कार फाउन्डेशन के माध्यम से यह उपकरण विद्यालय में प्राप्त हो गये हैं।संस्था के समन्वयक अध्यापक दिनेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि दूरस्थ विद्यालय राइका क्वीतड़ में भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में उपकरण न होने के कारण छात्र/छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इसीलिए साई संस्कार फाउन्डेशन को इसका प्रस्ताव भेजा गया था। संस्था के सह संस्थापक तुषार मदान ने बहरीन से यह सहायता उपलब्ध करवाई। उन्होंने बताया कि बहरीन में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों सुहाना भार्गव, ऐशानी भट्टाचार्य और अयान अत्तासेरी ने वहां फंड जुटाने के लिए एक कार्यक्रम ‘आर्ट फॉर ए कॉज’ किया और उस फंड से क्वीतड़ की भौतिकी प्रयोगशाला के लिए उपकरण भेजे गए।
राइका क्वीतड़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र पाण्डेय ने इसे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए दीपावली का उपहार बताया। कार्यक्रम में राजन जोशी, बिन्नी भट्ट, नरेंद्र सिंह डसीला सहित समस्त अध्यापक और अभिभावक मौजूद रहे। समन्वयक शिक्षक दिनेश भट्ट ने बहरीन के बच्चों और साई संस्कार फाउन्डेशन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।