स्वदेश संवाद
पिथौरागढ़। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का शुभारंभ बबीता पाठक, मैनेजर कनिका जोशी, संस्थापक एडवोकेट मनोज कुमार जोशी, प्रधानाचार्य रुचि मेहता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। कुमाऊंनी वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अलावा उत्तराखंडी व्यंजन भी बनाए गए। विद्यालय की स्कूल कैप्टन प्रतिज्ञा मेहरा, हेड गर्ल संजना धामी, हेड बॉय लक्ष्मण सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि को बैच लगाकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद विद्यालय में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में उत्तराखंडी संस्कृति को दर्शातीअनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कुमाऊनी परिधानों में कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों द्वारा वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कक्षा 6 से 8 के बच्चों के लिए उत्तराखंड विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सदनवार आयोजित की गई। इन कार्यक्रमों के अंत में विद्यालय मे कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों द्वारा उत्तराखंडी व्यंजन प्रतियोगिता में विभिन्न व्यंजन परोसे गए। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व अतिथियों ने उन व्यंजनों का आनंद उठाया।