पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आज देश के लिए अपना बलिदान देने वाले *सिपाही जगत सिंह सेना मेडल* की 24वीं पुण्यतिथि पर उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व सैनिक संगठन ने कहा कि एक सैनिक के लिए यह दीपावली सबसे बड़ी है क्योंकि इस दिन एक अमर वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित कर पाए।
पूर्व सैनिक संगठन के *शहीद सम्मान अभियान* के तहत आज प्रातः पूर्व सैनिक संगठन द्वारा संगठन के सलाहकार सूबेदार मेजर दिवाकर बोहरा साहब के नेतृत्व में शहीद के परिवार के वर्तमान निवास निकट कॉलेज पर जाकर शहीद के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद की वीरांगना श्रीमती गोविंदी देवी द्वारा अश्रुपूर्ण नेत्रों के साथ संगठन का आभार भी व्यक्त किया। कहा कि आज प्रथम बार इस प्रकार से एक शहीद को सम्मान मिल पाया है। इसके लिए पूर्व सैनिक संगठन की जितनी सराहना की जाए वह कम है।
शहीद जगत सिंह बचपन से ही सेना में जाने की प्रबल इच्छा के साथ 26 अगस्त 1996 को भारतीय सेना पर चयनित हुए। विशिष्ट योग्यताओं के चलते कुमाऊं रेजिमेंट की चौथी बटालियन पर इन्हें नियुक्त किया गया। 12 नंबर 1999 को ऑपरेशन रक्षक के दौरान अपनी वीरता का अदम्य साहस दिखाते हुए यह वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी वीरता को देखते हुए मरणोपरांत इन्हें *सेना मेडल* से सम्मानित किया गया। आज इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संगठन से कैप्टन शेर सिंह शाही, सूबेदार सुरेश पुनेठा “सेना मेडल”, केदार मेहता, विनोद बिष्ट आदि सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के संरक्षक कैप्टन लक्ष्मण सिंह दीपा द्वारा किया गया।