बागेश्वर। दीपावली के दिन दो बाईकों में आमने- सामने की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बागेश्वर कपकोट रोड में बालीघाट के पास दो बाइको की जोरदार टक्कर हो गई। दोनो बाइको के टक्कर होने से मोहम्मद असद पुत्र हाफिज उम्र 58 गाजियाबाद हाल दुग बाजार और अजय कुमार पुत्र कुंदन राम उम्र 19 झटकवाली देवालचोरा दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान मोहम्मद असद की मृत्यु हो गई और अजय कुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।