पिथौरागढ़। दीपावली पर घर जा रहे एक व्यक्ति के एयर पर पत्थर मारकर 50 हजार रूपये लूटने का maब्लॉक के सीलिंगिया गांव के तोक तोली निवासी प्रेमचंद के सिर में अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से पत्थर मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर ₹50 हजार की धनराशि लूट ली।

मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ नगर के एक होटल में काम करने वाला प्रेमचंद बीती रात्रि दीपावली मनाने के लिए नगर से अपने गांव तोली जा रहे थे। मुख्य सड़क तक गाड़ी से जाने के बाद पैदल मार्ग में जाते समस किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके सिर पर पीछे से भारी पत्थर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके पास 50 हजार की नगदी थी जिसे हमलावर लूट ले गया। घायल प्रेमचंद के शोर मचाने पर गांव से लोग पहुंचे और उन्हें डोली में मुख्य सड़क तक लाकर रात्रि में निजी वाहन से 12:30 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर प्रेमचंद की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत ने बताया सूचना मिलने के बाद इस मामले में कार्यवाही की जा रही है।